Rajasthan Weather Alert : राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन, अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज होने की संभावना है।आज 5 मई को 14 जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है वही 7-8 मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश में खत्म होगा और आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने से तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार है।
6 मई तक जारी रहेगा बारिश का दौर
राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के कारण राजस्थान के उत्तरी हिस्से में फिर से बारिश-आंधी का दौर शुरू हो गया है, इस सिस्टम का असर 6 मई तक राज्य में रहेगा। 7 मई से मौसम में फिर बदलाव आएगा । संभावना है कि अगले सप्ताह राज्य में कुछ जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला जाएगा।मई के दूसरे सप्ताह तक लू का असर नहीं रहेगा, लेकिन बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में 9 मई तक चक्रवात बनने की संभावना है।
8 मई के बाद बदलेगा मौसम
राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बना बारिश का सिस्टम 7 मई से समाप्त हो जाएगा ।इसके बाद 8 मई से दिन के तापमान में छह डिग्री तक उछाल आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण अगले 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन, अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार है, इसके लिए राजस्थान के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 7 व 8 मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने से फिर से गर्मी का असर दिखेगा और 8 मई को पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने के आसार है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
- आज 5 मई को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर और गंगानगर जिलों में 30-40 किलोमीटर स्पीड से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
- 6 मई को अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर में आंधी-बारिश का येल्लो अलर्ट जारी किया है।
- अगले 48 घंटे में राजधानी जयपुर समेत जैसलमेर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, धौलपुर, सबाई माधोपुर, करौली, दौसा, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।