Rajasthan Weather : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में लगातार महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं।कई शहरों में बेमौसम बारिश सहित आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है। जनजीवन अस्त व्यस्त है। इसी बीच एक बार फिर से 24 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। 24 जिलों के अलावा 3 में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों तक बारिश और आंधी का कहर जारी रहने वाला है। बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, श्रीगंगानगर, बांसवाड़ा और कोटा सहित बूंदी और आसपास के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मंगलवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके कारण प्रदेश के आधा से ज्यादा जिलों में तेज हवा से ही तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।24 जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सैकड़ों बिजली के पोल गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। वही पाली, बाड़मेर में तूफानी बारिश का कहर फिलहाल जारी रहने वाला है।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
जिन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है उसमें सीकर के अलावा अजमेर, झुंझुनू, चूरू, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, उदयपुर, बाड़मेर, धौलपुर, जयपुर, करौली, कोटा, सिहोरी, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर, पाली और गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
अगले 24 घंटे के दौरान जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर में गरज चमक आंधी सहित बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश देखी जा सकती है।वहीं आंधी और बारिश की गतिविधि जून के पहले सप्ताह में भी जारी रहेगी जबकि दूसरे सप्ताह से तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है।
हालांकि जून के दूसरे सप्ताह में कई जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर कम देखने को मिलेगा। जिसके बाद तापमान में वृद्धि रिकॉर्ड की जाएगी। मानसून पर भी महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। दरअसल मानसून राजस्थान में अपने तय सीमा से 4 दिन बाद पहुंचने का पूर्वानुमान जताया गया है।