Rajasthan Weather alert : अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ गुजरात के बाद राजस्थान में कहर बरपा रहा है। पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश से बाड़मेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा जैसे कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश के 5 जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है, वही मानसून से पहले अजमेर में 100 साल में सबसे ज्यादा बारिश दर्जन की गई है। इधर, राजस्थान मौसम विभाग ने आज मंगलवार को भी कोटा, बारां-सवाई माधेपुर में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।वही जयपुर में 23 जून के लिए आंधी-बारिश और इसके बाद 26 जून तक हल्की बारिश के आसार है।
आज एक दर्जन जिलों में आंधी-बारिश ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग में अनेक जगह पर बारिश संभावना है। जोधपुर और बीकानेर जिलों में भी कहीं-कहीं पर बारिश के आसार हैं। सवाई माधोपुर, कोटा और बारां जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश, मेघ गर्जन के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने के आसार है, वही 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
21 जून को 5 संभागों में बारिश का येलो अलर्ट
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार 21 जून को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। जोधपुर और बीकानेर संभागों मे भी कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा झालावाड़, कोटा और बारां जिले के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। इन जिलों मे तेज बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा अजमेर, अलवर, भरतपुर, करौली, टोंक, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, दौसा, प्रतापगढ़,उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जयपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है