Rajasthan Weather : राजस्थान में मौसम बदल गया है। पाकिस्तान से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान सहित उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर में बादल छाए हुए हैं। राजस्थान के गंगानगर सहित 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
29 मार्च से राज्य में बादल छाने के साथ ही बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 29 मार्च से राज्य में बादल छाने के साथ ही बारिश होगी। इसके साथ ही आंधी चलने और बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया गया है। कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की गतिविधि शुरू हो सकती है। मार्च का महीना राजस्थान में ठंडा रिकॉर्ड किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश देखी जा रही है। इसी बीच राज्य में आज अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
मेघ गर्जन के साथ आज बारिश की चेतावनी
राजस्थान में 3 दिन तक कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का प्रभाव देखने को मिलेगा। जोधपुर, बीकानेर संभाग में मेघ गर्जन के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 30 मार्च को पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने के कारण पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और अधिक बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है।
इन क्षेत्रों में भारी बारिश सहित आंधी की चेतावनी
जोधपुर, बीकानेर सहित अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वही सिस्टम के प्रभाव से 31 मार्च को बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में भारी मेघ गर्जन का भी अलर्ट जारी किया गया है।
ओलावृष्टि की भी चेतावनी
कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 30 और 31 मार्च को तेज आंधी सहित बारिश का अलर्ट जारी किया गया है कई क्षेत्रों में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर में बादल छा सकते हैं। इसके साथ ही तेज हवा चल सकती है। आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।