Rajasthan Weather alert Today : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज फिर से मौसम बदलेगा और आंधी चलने के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार है। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में देखने को मिलेगा। 27 और 28 अप्रैल को आंधी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने और जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना के आसार है, वही कहीं-कहीं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने,तेज हवाएं और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है।वही अजमेर, जौधपुर और चित्तौड़गढ़ संभाग के कई जिले शामिल है. साथ ही इन जिलों में लगभग 50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है
26 से 28 अप्रैल तक बिगड़ेगा मौसम
राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, 26-27 अप्रैल से एक मजबूत सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, इसके असर से फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। 28 अप्रैल से राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। मई के पहले सप्ताह तक राजस्थान में आंधी-बारिश हाे सकती है। मई के पहले हफ्ते में दो या तीन दिन राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बरसात हो सकती है। इससे तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज दोपहर बाद दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव आएगा और गरज चमक के साथ बारिश और आसमान में बादल छाने के साथ तेज हवा चलेगी। 27 अप्रैल से इस सिस्टम का असर जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों सहित 20 से ज्यादा जिलों में मेघगर्जन, तेज हवाएं और हल्की बारिश होगी। इस सिस्टम का सर्वाधिक असर तीन (28 से 30 अप्रैल) के दौरान देखने को मिलेगा। 50 किलोमीटर स्पीड से तेज आंधी चलने और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
आज इन जिलों में बारिश और तेज हवाएं
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, आज बांसवाड़ा, उदयपुर बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और सिरोही आदि जगहों पर मेगघर्जन होगा। साथ ही वज्रपात और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। सीकर में भी 27 से 29 अप्रैल तक बारिश होने के आसार हैं।सीकर में 28 और 29 अप्रैल को बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 28 और 29 अप्रेल को 90 प्रतिशत जिलों में बरसात होने की प्रबल संभावना है।