Rajasthan Weather, IMD Rajasthan Weather : राजस्थान में फिर से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं झुंझुनू, पिलानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कई क्षेत्रों में लू की परेशानी देखने को मिल रही है। हालांकि 23 मई के बाद राजस्थान वासियों को थोड़ी राहत मिलेगी।
चक्रवाती परिसंचरण निर्मित
पंजाब और पाकिस्तान की सीमा पर चक्रवाती परिसंचरण निर्मित हो रहा है। जिसके साथ ही एक ट्रफ लाइन तैयार होगी। इसका असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके सहित राजस्थान के आधे हिस्से पर पड़ेगा। इन क्षेत्रों में चमक आंधी सहित बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया है।
तापमान 40 डिग्री के पार
राज्य में 3 दिन तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। सुबह धूप निकलेगी। कोटा, जोधपुर, बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं बाड़मेर और गंगानगर में तापमान में 4 डिग्री का इजाफा देखने को मिला है। पिलानी को सबसे कम रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
सभी जिलों में लू का अलर्ट
इन सभी जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। तेज गर्म हवा चलने से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वही दिन के समय बाहर निकलने पर सावधानी बरतनी के भी निर्देश दिए गए हैं। पश्चिम राजस्थान के जिला गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर में हीटवेव चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।
मौसम प्रणाली
मौसम प्रणाली की बात करें तो 22 मई से एक नया सिस्टम सक्रिय होगा। जिसका असर 2 से 3 दिन तक रहेगा। राज्य के आधे हिस्से में गरज चमक के साथ बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया गया है। पंजाब और पाकिस्तान के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन तैयार हुआ है। जिसके साथ ही एक बड़ी रेखा बनेगी। इसका असर राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से पर पड़ेगा। आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं क्षेत्रों में भरतपुर संभाग में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनू और अलवर में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।