Ration Card Rules: अगर आपके पास भी है ये 5 चीजें तो फटाफट सरेंडर कर दें अपना राशन कार्ड, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

अपात्र लोग अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर सकते हैं या अपात्र लोगों के मुफ्त राशन का फायदा लेने पर सरकार की तरफ से कार्रवाई की जा सकती है।

Pooja Khodani
Published on -
ration card ekyc

Ration Card Holder : अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप सरकार की तरफ से म‍िलने वाले मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। केन्द्र सरकार देशभर में राशन कार्ड धारकों का सत्‍यापन करा रही है ,ऐसे में जो अपात्र है और राशन कार्ड बनवाकर मुफ्त राशन का लाभ ले रहे है तो फटाफट राशन कार्ड को सरेंडर कर दें , अन्यथा पकड़े गए तो जुर्माना और जेल दोनों का सामना करना पड़ सकता है।

राशन कार्ड एक ऐसा महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है, जिसके माध्यम से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्राप्त होती है। कोविड काल से भारत सरकार द्वारा 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को मुफ्त में चावल-गेहूं जैसी सामग्री दी जा जा रही है, लेकिन लालच में आकर कई लोग इसके पात्र न होते हुए भी अपना कार्ड बनवा कर अनाज का लाभ ले रहे है, ऐसे में अब सरकार ने अपात्र कार्डधारकों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।

आपके पास है ये चीजें तो फटाफट कर दें सरेंडर राशन कार्ड

  • अगर आपके घर में कार या ट्रैक्टर जैसे चार पहिये वाहन हैं, तो राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आप अयोग्य हैं।
  • आपे घर में रेफ्रिजरेटर या एयर कंडीशनर हैं तो भी आप राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं है और ना ही आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर आपकी सालाना कमाई गांव में 2 लाख रुपये और शहर में 3 लाख रुपये से ज्‍यादा है तो भी राशन कार्ड नहीं रख सकते हैं।
  • आपके घर में लाइसेंसी हथियार है या फिर इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करते हैं तो भी आपको राशन कार्ड नहीं दिया जाएगा।
  • घर में किसी के भी पास अगर सरकारी नौकरी है तो उस पूरे परिवार को ही राशन कार्ड के लिए अयोग्‍य माना जाएगा, ऐसे परिवारों को राशन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
  • आप इनकम टैक्‍स भरते हैं या लग्‍जरी चीजें जैसे एसी और फ्रिज का इस्‍तेमाल करते हैं तो भी राशन कार्ड पाने के योग्‍य नहीं हैं, ऐसे में आप अपना राशन कार्ड आप सरेंडर कर दें।

क्या कहता है नियम?

नियम के मुताबिक, अगर आपके पास घर, मकान या जमीन किसी भी रूप में 100 गज से ज्‍यादा बड़ी भूमि है तो राशन कार्ड के लिए योग्‍य नहीं है। इन सभी चीजों के होने के बावजूद भी आपने राशन कार्ड बनवा लिया है और राशन ले रहे है तो अपना राशन कार्ड जिले के रसद विभाग में जमा कराके अपना नाम कटवा लीजिए।जो लोग अपात्र हैं, उन्हें अपना राशन कार्ड सरेंडर कर देना चाहिए, क्योंकि पकड़े जाने पर सरकार की तरफ से आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है।भारी जुर्माने के साथ आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News