Thu, Dec 25, 2025

शादी के 10 दिन बाद हुआ खुलासा, दुल्हन 8 माह की गर्भवती

Written by:Harpreet Kaur
Published:
शादी के 10 दिन बाद हुआ खुलासा, दुल्हन 8 माह की गर्भवती

बरेली, डेस्क रिपोर्ट। गाजे-बाजे के साथ ससुराल पहुंची दुल्हन के स्वागत की खुशियां अभी पूरी भी नही हुई थी कि एक दूसरी खुशखबरी ने सुनने वालों को हैरान कर दिया, और दुल्हन सहित ससुराल वालो को शर्मसार। दरअसल यह खुशखबरी दुल्हन के गर्भवती होने की थी, दुल्हन को ससुराल आये अभी 10 दिन हुए थे और अचानक उसके पेट मे दर्द हुआ, जब उसे पति अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने जो बताया उसे सुनकर पति के होश उड़ गए, डॉक्टर ने बताया कि नवविवाहिता 8 माह के गर्भ से है। इसके बाद पति ने घर मे यह बता दिया। इस मामलें से बौखलाए दूल्हे के परिवार वालों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। शिकायत के बाद एसएसपी ने सीओ आशीष प्रताप को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने सीओ किला को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार किला का युवक फुटवियर की दुकान पर काम करता है। मोहल्ले की एक युवती से दस दिन पहले ही उसका निकाह कराया गया।

Namami Gange : ‘चाचा चौधरी’ बने नमामि गंगे कार्यक्रम के शुभंकर, बच्चों में लाई जाएगी गंगा को लेकर जागरूकता

बताया जा रहा है नवविवाहिता का निकाह से पहले ही किसी और युवक से प्रेम सम्बंध था, युवती प्रेमी से निकाह करने की जिद में आत्महत्या करने की कोशिश भी कर चुकी है लेकिन घरवाले उसके प्रेमी से उसका निकाह नहीं करना चाहते थे, इस पूरे मामलें में पति का कहना है कि यह घटना हमारे लिए बेहद तक्लीफभरी है। अब हम लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है पुलिस अफसर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं। मामल में सीओ सेकेंड आशीष प्रताप सिंह का कहना है कि इस प्रकरण की शिकायत एसएसपी से की गई थी। उन्होंने जांच के लिए मुझे ने उसे निर्देशित किया है। बयानों के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है। दुल्हन का मेडिकल परीक्षण कराने की भी निर्देश दिए गए हैं ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।