रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, ये है पूरा मामला

Atul Saxena
Published on -

Robert Vadra’s petition dismissed : सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। राजस्थान हाई कोर्ट ने जमीन खरीदी मामले से जुडी उनकी याचिका खारिज कर दी है। हालांकि कोर्ट ने दो हफ्ते तक अपील की इजाजत देकर उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाकर वाड्रा को राहत दी है। मामला बीकानेर में जमीन की खरीद-फरोख्त में हुई कथित धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है।

ये कहा हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने

आज गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए साफ कहा कि रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा को इस मामले में ईडी की जांच में सहयोग करना होगा। इस मामले में रॉबर्ट और उनकी मां मौरीन की गिरफ्तारी पर पहले भी रोक लगा रखी थी, इस बार भी दो हफ्ते में अपील की मोहलत दी गई है, तब तक गिरफ्तारी पर रोक कायम रहेगी।

बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद से जुड़ा है मामला

आपको बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी के खिलाफ बीकानेर के कोलायत में जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में फर्जीवाड़ा होने के आरोप होने के चलते ईडी ने कार्यवाही शुरू की थी।ईडी की कार्यवाही के खिलाफ वाड्रा  हाई कोर्ट गए और ईडी की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की थी। इस मामले में 80 से अधिक सुनवाई के बाद राजस्थान हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने ईडी की करवाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। माना जा रहा है कि अब ईडी किसी भी समय रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर सकती है।

रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, ये है पूरा मामला


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News