नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट | Savings Bank Account Rule सभी लोग सुरक्षा के लिहाज से अपने पैसों को बैंक में जमा करके रखते हैं। आमतौर पर सामान्य नागरिक अपना खाता बचत अकाउंट कैटेगरी के तहत खुलवातें हैं और उसी में अपना सारा पैसा जमा करके रखते है। बैंक उसी जमा पैसों पर कुछ प्रतिशत ब्याज भी देती है। बैंक को जमा राशि रखने का सुरक्षित विकल्प माना जाता है।
यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट, जल्द बढेगा एक और भत्ता! सैलरी में आएगा बड़ा उछाल
इस कारण आपके जमा पैसों पर लगता है टैक्स
Saving Bank Account में ज्यादा पैसा रखने से जमाकर्ता को कोई विशेष फायदा नहीं होता है बल्कि इससे आपको नुकसान ही होता है। बचत खाता स्कीम में ग्राहक को लगभग 3.4 प्रतिशत ही ब्याज प्राप्त होता है। एक फाइनेंशियल वर्ष में केवल 10,000 रूपये तक के ब्याज पर टैक्स की छूट है। अगर बैंक में आपका ज्यादा पैसा जमा है और उसका ब्याज 10,000 रूपए से ज्यादा मिलता है तो उस पर भी टैक्स लगने लगता है क्योंकि ब्याज की राशि को मूल राशि से जोड़ दिया जाता है और इसे अन्य जरिये से प्राप्त आय माना जाता है।
यह भी पढ़ें-Mandi Bhav: 28 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
ऐसे पाएं जमा पैसो पर ज्यादा ब्याज
आप सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसा जमा न करके उसमें सिर्फ जरूरत के हिसाब से पैसे रखें। अगर आपको ज्यादा पैसा जमा करना ही है तो अपनी रकम को वहां जमा कीजिए जहां आपके पैसों पर ज्यादा ब्याज मिले इसके लिए आपके पास विकल्प मौजूद हैं।
1 . फिक्स डिपाॅजिट- आप अपने पैसों को कुछ सालों के लिए फिक्स में रख सकते हैं। इस स्कीम में आपको ज्यादा ब्याज प्राप्त होगा और आपकी सेविंग भी बनी रहेगी।
2 . मंथली डिपाॅजिट स्कीम- इस स्कीम में आपको Saving Bank Account स्कीम के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलेगा लेकिन उसके लिए आपको निर्धारित पैसों को हर महीनें जमा करना होगा। यह विकल्प हर बैंको में उपलब्ध होते हैं।
आप घर बैठे भी नेट बैकिंग के माध्यम से अपने पैसों को फिक्स मे स्थानांतरित कर सकते हैं या बैंक में विजिट करके भी इस कार्य को किया जा सकता है। तो आप भी अपने पैसों को सेविंग से निकालकर फिक्स डिपाॅजिट या मंथली जमा स्कीम में ट्रांसफर कर सकते हैं। सभी बैंक सेविंग अकाउंट में लगभग एक जैसा ही इंटरेस्ट रेट देती जो केवल 3 से 4 प्रतिशत होता है। यह ब्याज इंफ्लेशन रेट से काफी कम होता है।