उत्तर प्रदेश में लगाार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। आज मंगलवार को शाहजहांपुर,चंदौली, चित्रकूट,सोनभद्र, औरेया,श्रावस्ती व सीतापुर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय विद्यालयों और अलीगढ़, लखनऊ,जनपद कानपुर नगर के कक्षा नर्सरी से कक्षा-12 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त/समस्त बोर्ड के विद्यालयों मे अवकाश घोषित किया गया है।उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
इन जिलों में दो दिन अवकाश घोषित
- मिर्जापुर में कक्षा 1 से 12वीं तक और प्रयागराज कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में 7 अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है।
- शाहजहांपुर में 5 और 6 अगस्त को कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद। बीएसए ने जारी किया आदेश।
- जालौन और लखीमपुर खीरी में 5 और 6 अगस्त को प्री-प्राइमरी से 8वीं क्लास तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई हैं।यह आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त के साथ-साथ सभी प्राइवेट स्कूलों पर मान्य रहेगा।
वाराणसी में 12वीं तक के सभी स्कूल 5 और 6 अगस्त बंद करने का निर्णय लिया गया ।
उत्तराखंड व राजस्थान में भी अवकाश घोषित
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में 5 अगस्त को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कक्षा एक से 12वीं तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। राजस्थान के झालावाड़ में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 6 अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है।
अगस्त में कब कब बंद रहेंगे स्कूल
- 9 अगस्त 2025 (शनिवार): रक्षाबंधन (दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे कई राज्यों में )
- 10 अगस्त रविवार
- 15 अगस्त 2025 (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस और साथ ही चेहल्लुम
- 16 अगस्त 2025 (शनिवार): श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में)
- 17 अगस्त रविवार
- 24 अगस्त रविवार
- 26 अगस्त 2025 (मंगलवार): हरितालिका तीज व्रत
- 27 अगस्त : गणेश चतुर्थी ( महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे कई राज्यों में स्कूल बंद रह सकते है)
- 31 अगस्त रविवार






