School News: उत्तरप्रदेश के तीन जिलों में सभी स्कूल लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे। वहीं लखीमपुर और सीतापुर में 4 जुलाई को स्कूलों में अवकाश रहेगा। प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 3 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक गोरखपुर, आजमगढ़ और संत कबिर नगर में सभी प्राइवेट और शासकीय विद्यालयों में कक्षा 8वीं तक के लिए कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाएगा।
जिलों में लगातार 3 तीन होगी तेज बारिश
प्रशासन द्वारा यह कदम भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किए बुलेटिन और एडवाइजरी के आधार पर उठाया गया है। आने वाले 2 दिनों में इन तीनों जिलों में प्रबल बारिश हो सकती है। गोरखपुर और संत कबीर नगर में 54 मिमी और 74 मिमी कुल 128 मिमी बारिश की आशंका जताई जा रही है। छात्रों के हित को मद्देनजर रखते हुए नाजुक समूह कक्षा 1 से लेकर 8 के लिए अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है।
आदेश की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई
डीएम/BSA ने सभी तहसील और संबंधित विभाग को उक्त आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद यदि कोई स्कूल आदेश की अवहेलहना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त
गोरखपुर में मंगलवार की रात से ही तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में 6 जुलाई गर्जन के साथ वज्रपात और तेज बारिश होगी होने की संभावना है।
इन जिलों में 4 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल
लखीमपुर और सीतापुर में भारी बारिश को देखते हुए 4 जुलाई को स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। आदेश अनुसार शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय में मौजूद रहेंगे और अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।