सिंधिया की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव, 15 जून को हो सकते हैं डिस्चार्ज

नई दिल्ली| बीजेपी के दिग्‍गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कोरोना (Corona) को लेकर अच्छी खबर आई है| सिंधिया और उनकी मां को कोरोना होने के बाद इलाज के लिए मैक्‍स अस्‍पताल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है| उन्‍हें 15 जून को अस्‍पताल से छुट्टी दी जा सकती है|

दरअसल, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये दिग्‍गज नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की अचानक तबीयत खराब हो गई थी| इसके बाद उन्हें दिल्ली के मैक्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था| ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज को लेकर अस्‍पताल में भर्ती हुए थे| जांच में सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं| सूत्रों के मुताबिक उन्हें 15 जून तक अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

बताया जा रहा है कि उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक वे अस्पताल में फोन पर बातचीत भी करते हुए नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि वे 15 जून तक डिस्चार्ड भी हो जाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News