ज्ञानवापी केस पर SC का निर्देश: शिवलिंग की जगह को किया जाए सुरक्षित, लेकिन नमाज़ पर रोक नहीं    

Supreme Court, note for vote

वाराणसी, डेस्क रिपोर्ट। SC’s direction on Gyanvapi case:- हाल ही में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हुआ। वाराणसी कोर्ट के फैसले के बाद अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक एहम निर्देश जारी किया है। मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया सुनाया है की जिस जगह पर शिवलिंग मिला है उसे सील करके सुरक्षित किया जाए, लेकिन इसके चलते नमाज़ में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो इस बात का भी ख्याल रखा जाए। बता दें की अगली सनवाई 19 मई को होगी।

यह भी पढ़े…  Whatsapp ला रहा है नई अपडेट, चुपके से ग्रुप छोड़ पाएंगे यूजर्स, नहीं लगेगी किसी को खबर, जाने डीटेल   

सुप्रीम कोर्ट ने DM वाराणसी को निर्देश दिए हैं की सुनवाई की अगली तारीख तक यह सुनिश्चित किया जाएगा की शिवलिंग क्षेत्र की रक्षा हो लेकिन यह मुसलमानों की नमाज के लिए मस्जिद में प्रवेश को बाधित नहीं करेगा। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक इस मामले पर जल्द ही आदेश पारित किया जाएगा और उस आदेश के हिस्से की रक्षा करेगा जहां शिवलिंग पाया गया था, लेकिन बाकी आदेश पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल पूरे देश में ज्ञानवापी मस्जिद की चर्चा हो रही है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"