Wed, Dec 31, 2025

कांग्रेस के मंथन में क्या निकला हल, जानें

Written by:Amit Sengar
Published:
कांग्रेस के मंथन में क्या निकला हल, जानें

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Senior Congress leader Ghulam Nabi Azad) शुक्रवार शाम पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे, माना जा रहा है कि यह मुलाकात आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस के जी-23 के नाराज सदस्यों के कोर ग्रुप की बैठक के बाद हो रही है दोनों के बीच करीब 1 घंटे मीटिंग हुई, सोनिया गाँधी से मिलने से पहले आजाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह के आवास पर पहुंचे और उन्हें होली की शुभकामनाएं भी दीं।

यह भी पढ़े…रेलवे ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, बढ़ाई गई तिथि, मिलेगा लाभ

सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ अच्छी बैठक हुई, कार्यसमिति से पांच राज्यों में हार के कारणों पर सुझाव मांगे गए थे साथ ही बैठक में आने वाले चुनाव में कैसी तैयारी की जाए और उसमें हम अपने पार्टी को किस तरह मजबूत करें और विरोधी पार्टियों से कैसे लड़ा जाए उस पर चर्चा हुई, सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी, इस पर सभी नेता सहमत हैं।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : 210 पदों पर निकली भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन, 3 अप्रैल से पहले करें आवेदन

बता दें कि कांग्रेस की लगातार हार के बावजूद कांग्रेस कार्य समिति में गांधी परिवार के नेतृत्व से परेशान कांग्रेसियों की अब तक कई बैठकें हो चुकी हैं। वहीं, कांग्रेस ने राज्यों में हार का आकलन करने के लिए पांच नेताओं को नियुक्त किया है वहीं इससे पहले सोनिया गांधी ने गुरुवार को आजाद से दो बार फोन पर बात की थी। उधर, वायनाड से कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बागी खेमे के भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की थी। दोनों के बीच मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली थी।