Sex Racket : दूसरे राज्यों से बुलाई जाती थी लड़किया, आपत्तिजनत हालत में 10 युवक-युवती गिरफ्तार

Pooja Khodani
Published on -
sex racket

लुधियाना, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब (Punjab) में एक बार फिर बड़े सेक्स रैकेट (Sex Racket Exposed)  का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान के साथ 10 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात तो यह है कि सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाने के लिए बाहरी राज्यों से लड़किया बुलाई जाती थी। इस रैकेट में पकड़ी गई महिलाएं हिमाचल प्रदेश, लुधियाना, राजपुरा, नई दिल्ली, गोबिंदगढ़ और पटियाला की रहने वाली हैं।

Sex Racket: Whatsapp पर पसंद कराई जाती थी लड़कियां, 5 से 30 हजार में होती थी डील

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ के लोहा नगरी के गांव अजनाली में रहने वाला एक युवक जसप्रीत सिंह जस काफी समय से सेक्स रैकेट (Sex Racket) चला रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से  जसप्रीत सिंह जस निवासी न्यू गुरु अर्जुन देव कॉलोनी राजपुरा के साथ  7 महिलाओं और 2 युवकों को आपत्तिजनक में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि इस सेक्स रैकेट को चलाने वाला युवक बाहरी राज्यों से भी युवतियों को बुलाता था।पकड़ी गईं युवतियां हिमाचल प्रदेश, लुधियाना, राजपुरा, नई दिल्ली, गोबिंदगढ़ और पटियाला की रहने वाली हैं। वही गिरफ्तार दो युवकों में एक बिहार और दूसरा पटियाला का है। इस सेक्स रैकेट के तार कई अन्य राज्यों से भी जुड़े है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा हो सकता है।

बता दे कि यह पहला मौका नहीं है। इसके पहले भी पंजाब में कई बड़े सेक्स रैकट का खुलासा हो चुका है।हाल ही में जालंधर में बस्ती बावा खेल एरिया में चल रहे एक सेक्स रैकेट (Sex Racket 2021) का खुलासा हुआ था और पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान के साथ 8 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था।

MP Weather Alert: नौतपे के बीच मध्य प्रदेश के इन संभागों में बारिश के आसार

वही इसके पहले मार्च में लुधियाना (Ludhiana) में बेरोजगारी (Unemployment) का फायदा उठाकर रोजगार (Employment) दिलाने के नाम पर अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट (Interstate Sex Racket) चलाने वाली महिला समेत 14 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था वही जमशेदपुर (Jamshedpur) के साकची बंगाल क्लब के पास लोरियल एक्वा फैमिली सैलून में 4 युवक-युवती भी आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किए गए थे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News