MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

फोर व्हीलर लेने का सपना देख रहे हैं तो Skoda ने नए अवतार में लॉन्च की अपनी यह शानदार गाड़ी

Published:
Last Updated:
फोर व्हीलर लेने का सपना देख रहे हैं तो Skoda ने नए अवतार में लॉन्च की अपनी यह शानदार गाड़ी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। स्कोडा ऑटो इंडिया कंपनी ने आज अपनी Kushaq कॉम्पैक्ट एसयूवी के monte-carlo एडिशन के स्पोर्टी ब्लैक डिजाइन को लॉन्च कर दिया है। स्कोडा कुशक मोंटी कार्लो एडिशन 1.0, 6 स्पीड मैनुअल के साथ आएगी। इस गाड़ी की कीमत ₹15,99,000 है। यह एक्स शोरूम प्राइस है जो कि दिल्ली की है। वहीं इस गाड़ी के 1.5 पीएसआई और 7 स्पीड डीएसजी की कीमत ₹19,49,000 रखी गई है। यह भी एक्स शोरूम प्राइस है जो कि दिल्ली शोरूम की है।

यह भी पढ़ें – Mandsaur News: माता के दरबार में हुआ अश्लील डांस, गुस्साई जनता ने हंगामा किया

स्कोडा Kushaq का यह नया एडिशन एक्सक्लूसिव तौर पर टोरनैडो रेड और कैंडी वाइट कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है। monte-carlo एडिशन के रूप में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ एंटी पेंट टेक्नोलॉजी दिया गया है। इस वाहन के मोंटी कार्लो एडिशन में कैब इन रेड और ब्लैक दी वर्ल्ड टूर आफ होल्स ट्री और रूबी रेड के साथ अपडेट किया गया है। इस गाड़ी में रेड और ब्लैक कलर की लेदर सीटें हैं।

यह भी पढ़ें – 373cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई एक और मोटरसाइकिल जाने कीमत से लेकर पूरी जानकारी

इसके अलावा इसमें 2 स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग के लेदर पर रेड सिलाई देखने को मिलेगी। ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में 20.32 सेंटीमीटर का वर्चुअल कॉकपिट रेड थीम बनाया गया है। साथ ही इसमें 5 पॉइंट 4 सेंटीमीटर इन्फोटेनमेंट सिस्टम को भी जोड़ा गया है। इस गाड़ी की बुकिंग कितने से शुरू होगी इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। गाड़ी कब तक ग्राहकों को मिलने लगेगी इसकी भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।