राज्य सरकार का तोहफा, वेतन-भत्तों में भारी वृद्धि, पेंशन भी बढ़ी, इन्हें मिलेगा लाभ, खाते में आएगी बड़ी रकम

वर्तमान में विधायकों का वेतन-भत्ता 2.20 लाख है लेकिन राज्य सरकार के फैसले के बाद अब हर महीने करीब 2.88 लाख मिलेंगे। इसमें वेतन मद में 60,000, क्षेत्रीय भत्ता के रूप में 80,000, सत्कार भत्ता 40,000 और दैनिक भत्ता 3 से 4000 रुपए तक देय होगा।

Pooja Khodani
Published on -
salary news

Salary of CM MLAs and others Hike 2024 : मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के पहले झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने सीएम, मंत्रियों और विधायकों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने मंत्रियों विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है।इतना ही नहीं सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, पार्टी सचेतकों, उप सचेतकों, नेता प्रतिपक्ष के वेतन-भत्ते में भी बढ़ोतरी का फैसला किया है।इस फैसले से वेतन भत्ते में 50 से 70 हजार तक की वृद्धि देखने को मिलेगी।

समिति ने की थी वेतन-भत्ते बढ़ाने की सिफारिश, कैबिनेट की मंजूरी

  • दरअसल, बुधवार को सीएम चंपई सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग सम्पन्न हुई, इसमें सोरेन सरकार ने सीएम, मंत्रियों , विधायकों विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, पार्टी सचेतकों, उप सचेतकों और नेता प्रतिपक्ष के वेतन-भत्ता बढ़ाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है।पूर्व विधायकों की पेंशन में भी आनुपातिक रूप से बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है।
  • यह निर्णय मुख्यमंत्री, मंत्रियों, अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक और सचेतक के वेतन और भत्तों की समीक्षा के लिए गठित पांच-सदस्यीय समिति की सिफारिशों के बाद लिया गया। पैनल ने पिछले साल दिसंबर में अपनी रिपोर्ट पेश में मुख्यमंत्री के लिए 25% और अन्य मंत्रियों के लिए लगभग 31% वेतन वृद्धि की सिफारिश की गई।
  • इसके अतिरिक्त, पिछले साल अगस्त में एक अन्य समिति ने विधायकों का मूल वेतन 40,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव रखा और विधायकों के लिए अन्य भत्तों में वृद्धि का सुझाव दिया।इसके पहले विधायकों के वेतन-भत्ते और पेंशन को लेकर गठित विशेष समिति ने राज्य के विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपी थी।

जानिए किसका कितना बढ़ेगा वेतन

  • सीएम का मूल वेतन 80 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए किया गया है।विभिन्न भत्तों को मिलाकर उन्हें प्रतिमाह करीब 3.50 लाख रुपए मिलेंगे।
  • मंत्रियों का वेतन 65,000 के बजाए 85000 रुपये प्रतिमाह किया गया है।क्षेत्रीय भत्ते के तौर पर 80000 के बजाय 96000 रुपये मिलेंगे।
  • वर्तमान में विधायकों का वेतन-भत्ता 2.20 लाख है लेकिन इस फैसले के बाद अब हर महीने करीब 2.88 लाख मिलेंगे। इसमें वेतन मद में 60,000, क्षेत्रीय भत्ता के रूप में 80,000, सत्कार भत्ता 40,000 और दैनिक भत्ता 3 से 4000 रुपए तक देय होगा।उन्हें सवारी भत्ता, समाचार पत्र के लिए भी अलग से भत्ता देय होगा।
  • विधानसभा स्पीकर को प्रतिमाह वेतन के तौर पर मिलने वाली राशि को 78000 रुपये से बढ़ाकर 98000 रुपये किया गया है। क्षेत्रीय भत्ता के तौर पर 80000 रुपये प्रतिमाह की राशि को 95000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। सत्कार भत्ता के रूप में भी 60,000 रुपये की जगह 70000 रुपये मिलेंगे।
  • नेता प्रतिपक्ष को वेतन के तौर पर मिलने वाली राशि को 65000 रुपये से बढ़ाकर 85000 और क्षेत्रीय भत्ता को 80 हजार से बढ़ाकर 95000 रुपये, सत्कार भत्ता को 45000 के बदले 55000 रुपए प्रतिमाह किया गया है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News