शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्स 52 हजार पार  

Sensex bse nse

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया ये  तेजी के साथ खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 359.87 अंक यानि 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 51,904.17 के स्तर पर खुला। इस तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 52 हजार के पार पहुंच गया। सुबह 9:24 बजे सेंसेक्स (Sensex) 476.05 अंक (0.92 फीसदी) ऊपर 52020.35 के स्तर पर पहुंचा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 107 अंक यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 15,270.30 के स्तर पर खुला।

कुछ इस तरह रहा शेयरों का हाल


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....