नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रेलवे भर्ती परीक्षा आरआरबी एनटीपीसी ( RRB NTPC) के परिणामों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बिहार के गया में रेलवे पटरी पर प्रदर्शन किया और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए एक बोगी में आग लगा दी। प्रदर्शन करते युवाओं ने पहले तो तोड़फोड़ की और बाद में रेल की एक बोगी को आग के हवाले कर दिया।
यहां भी देखें- Shivpuri news: खनियाधाना में गणतंत्र दिवस पर फहराया गया उल्टा झंडा
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी आदित्य कुमार ने कहां है कि हालात अब कंट्रोल में है और अभ्यर्थी किसी के बहकावे में आने के बाद इस तरह के काम कर रहे हैं। आग से खासा नुकसान हुआ है और कुछ स्टूडेंट्स की पहचान की जा चुकी है।
यहां भी देखें- Dabra News : चीनौर तहसील में पदस्थ चपरासी अपने अधीनस्थ कोटवारों से कराता है मालिश, देखें वीडियो
गौरतलब है कि इसके अलावा इन परीक्षाओं के परिणाम का विरोध करने के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने पटरी पर राष्ट्रगान गाया। इसके बाद इस घटना का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर छात्र पटरी पर राष्ट्रगान गा रहे थे और इसके चलते ट्रेन भी रुक गई थी।
यह भी देखें Guna news: कॉन्वेंट स्कूल पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप, फीस जमा करने के बाद भी दोबारा मांग रहा है स्कूल
गौरतलब है कि बिहार में रेलवे भर्ती परीक्षा आरआरबी एनटीपीसी के परिणामों के खिलाफ अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। नाराज छात्रों ने परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया। जहां एक ओर जहानाबाद में छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर राष्ट्रगान गाया वहीं बिहार के गया में छात्रों ने पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी को अंजाम दिया। छात्रों के उपर द्रव के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला।