नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज (2 जनवरी 2022) से दो हफ्ते तक अदालती मामलों में वर्चुअल यानी डिजिटल माध्यम से सुनवाई का फैसला किया है। यह निर्णय सोमवार से लागू होगा। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया हैं कि सुप्रीम कोर्ट फिर से वर्चुअल सुनवाई मोड में आ गया है। अगले दो हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल और हाइब्रिड सुनवाई नहीं होगी।
यह भी पढ़े… सुशासन के लिए सीएम शिवराज करेंगे 52 बैठकें, 3 जनवरी से होगा सिलसिला शुरू
हम आपको बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने एक सर्कुलर में कहा है कि सभी बार के सदस्य, सभी संबंधित पक्षकारों को सूचित किया जाता है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए सक्षम प्राधिकार द्वारा स्टैंडर्ड प्रोसिजर को फिर से अधिसूचित किया है। इसमें अदालती कक्षों में सुनवाई को दो हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है। इससे पहले कोलकाता हाईकोर्ट ने भी डिजिटल माध्यम से सुनवाई करने का निर्णय़ किया था। सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार चिराग भानु सिंह और बीएलएन आचार्य द्वारा जारी सर्कुलर के जरिए इस बाबत बार एसोसिएशन, याचिकाकर्ता और अन्य सभी पक्षकारों को सूचित किया गया है।
यह भी पढ़े…सुशासन के लिए सीएम शिवराज करेंगे 52 बैठकें, 3 जनवरी से होगा सिलसिला शुरू
गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय ने मार्च 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के बाद से चली आ रही वर्चुअल सुनवाई में सुधार करते हुए पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को सर्कुलर जारी कर हफ्ते में दो दिन बुधवार और गुरुवार को फिजिकल सुनवाई करने का आदेश जारी किया गया। फिर बाद में मंगलवार को हाइब्रिड सुनवाई तय की गई थी। सबसे अंत में सोमवार और शुक्रवार को वर्चुअल सुनवाई के दिन तय किए गए थे। तब ये भी माना जा रहा रहा था कि हालात में सुधार होने के साथ साथ फिजिकल सुनवाई के दिन भी बढ़ाए जा सकते है।