केरल में गर्भवती हथिनी की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि एक और मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आ रहा है| जहां बिलासपुर के झंडुता इलाके में एक गाय को विस्फोटक खिलाने का मामला सामने आया है| इसे खाने के बाद गाय का जबड़ा फट गया। इस घटना के बाद गाय बुरी तरह से घायल हो गई और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के विलासपुर में कुछ शरारती तत्वों ने गाय को खाने के सामान के साथ विस्फोटक पदार्थ खिला दिया जिससे उसका जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गाय के मालिक ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिमाचल पुलिस ने इसपर मामला दर्ज कर लिया है साथ ही पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है|
इससे पहले केरल के मल्ल्पुरम से एक ऐसी घटना सामने आई थी जिसमें एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया गया था| इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है और दो आरोपियों की तलाश जारी है|