नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। शारजाह (sharjah) से लखनऊ (lucknow) आ रही एक फ्लाइट (flight) की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराची (karachi) में करानी पड़ी। एक यात्री की तबियत अचानक खराब होने के कारण ये लैंडिंग कराई गई। तत्काल बीमार पैसेंजर का चेकअप किया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E1412 सोमवार को शारजाह से लखनऊ आ रही थी। दोपहर को करीब 3 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी। यात्रा के दौरान 67 साल हबीबुर्रहमान अली रजा की तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद पायलट ने पकिस्तान (Pakistan) के कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। फ्लाइट को कराची में लैंड किया गया और फिर एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम ने यात्री का चेकअप किया। लेकिन अफसोस कि इतनी कवायद के बाद भी यात्री की जान न बच सकी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फ्लाइट कराची से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। अहमदाबाद में फ्लाइट को सैनेटाइज किया गया और फिर वो बाकी 158 यात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंची।