नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जैसे जैसे कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, देश के अलग अलग हिस्सों में प्रतिबंध कम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब राजधानी दिल्ली में भी कई नियमों में ढील दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब सिनेमाघर, थियेटर और मल्टीप्लेक्स 100% सीटिंग कैपेसिटी के साथ खुल सकेंगे।
DDMA ने अपने आदेश में कहा है कि सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्स के मालिकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्स पूरी क्षमता के साथ खुलने के साथ ही अब राजधानी में दिल्ली में विवाह समारोह और अंतिम संस्कार में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। अब तक शादी में 100 लोगों के शामिल होने का आदेश था। DDMA द्वारा जारी यह आदेश 31 अक्टूबर की मध्यरात्रि से लागू होगा। पिछले कुछ समय में कोरोना केस में अलग अलग स्थानों पर उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, वहीं कई स्थानों पर अब जीवन को सामान्य रूप से चलाने के लिए कई तरह की ढील दी जा रही है। लेकिन शासन प्रशासन लगातार लोगो से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं।