Alert: आधार कार्ड को PAN Card से लिंक न करने पर होंगे ये 5 बड़े नुकसान, 30 जून तक पूरा कर लें काम

Manisha Kumari Pandey
Updated on -

Aadhaar Card PAN Card Linking Alert: आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। UIDAI और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने की सलाह दे रहा है। लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी करने के 30 जून तक का समय दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक करीब 13 करोड़ लोगों ने दोनों आइडी को लिंक नहीं किया है। यदि आपने अभी तक यह कार्य पूर्ण नहीं किया है तो आपको कई नुकसान हो सकते हैं। कई सरकारी सेवाओं और सुविधाओं का लाभ भी आप नहीं उठा पाएंगे। साथ ही कई वित्तीय कार्यों में मुश्किल होगी।

बाद में लिंकिंग के लिए लगेगा चार्ज

वर्तमान में आधार-पैन लिंकिंग का कार्य बेहद ही कम शुल्क में करवाया जा सकता है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति समान कार्य अप्रैल में करवाता है तो उसे 1000 रुपये का जुर्माना भरना होगा।

टैक्स रिटर्न फाइल नहीं हो पाएगा

पैन कार्ड को आधार से लिंक न करने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट PAN Card को इनेक्टिव कर देगा। जिसका असर कई वित्तीय कार्यों पर होगा। आप टैक्स रिटर्न फाइल भी नहीं कर पाएंगे।

म्यूचुअल फंड का नहीं उठा पाएंगे लाभ

फाइनेंशियल लेन-देन भी आपको मुश्किल होगी। म्यूचुअल फंड और वित्तीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

सेविंग अकाउंट पर भी रोक

आप सेविंग अकाउंट में 50 हजार रुपये से ज्यादा का डिपॉजिट या निकासी नहीं कर पाएंगे।

सोना खरीदने में होगी समस्या

पैन कार्ड इनेक्टिव होने पर आपको 5 लाख रुपये से अधिक का सोना खरीदने की अनुमति नहीं होगी।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News