भारतीय रेलवे (Indian Railways) विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जहां से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। सीजन में इनकी संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इसके लिए बहुत सारी स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है। मेल, एक्सप्रेस, दूरंतो, राजधानी, सुपरफास्ट ट्रेनें संचालित की जा रही है। लोग अपनी सुविधा अनुसार ट्रेन का चयन करते हैं और उसमें सीट बुक करवाते हैं।
सफर के दौरान ट्रेन कई राज्यों से होकर गुजरती है। इस दौरान यात्रियों को भी हर स्थान के लोकल कल्चर को सामने से जानने का मौका मिलता है। कुछ ट्रेन शॉर्ट रूट में चलती है, तो कुछ ट्रेनिंग लॉन्ग रूट में चलाई जाती है।

गरीब रथ (Garib Rath)
आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गरीबों की राजधानी एक्सप्रेस है। यह बंदे भारत को भी टक्कर देती है। इस ट्रेन का नाम गरीब रथ एक्सप्रेस है। यह चेन्नई से दिल्ली हजरत में निजामुद्दीन तक चलती है। इसके एसी कोच का किराया मैच 68 पैसे प्रति किलोमीटर है। अमूमन किसी भी ट्रेन में एसी कोच में सफर करने के लिए प्रीमियम चार्ज देना पड़ता है, लेकिन गरीब रथ में एसी कोच में सफर करना बहुत ही सस्ता है।
स्पीड
यदि स्पीड की बात की जाए, तो यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी मात देती है। इसकी स्पीड 66 से 96 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि गरीब रथ ट्रेन की औसत रफ्तार 70 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस ट्रेन को इसलिए संचालित किया जाता है, ताकि मिडिल क्लास और निम्न आय वर्ग वाले यात्री एसी कोच में सफर कर सके।