दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। तालिबानी शासन के बाद अफगानिस्तान में अफरा तफरी का माहौल है। रोंगटे खड़े कर देने नज़ारे हर दिन सामनें आ रहे है तो वही ऐसी खबरें भी सामनें आ रही जो दिल को सुकून दे रही है। ऐसी ही खबर सामनें आई है जब अफगानिस्तान से तीन श्वान वापस लौटे। सी -17 ग्लोबमास्टर विमान में वापस लौटे यह श्वान अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास में आईटीबीपी कमांडोज के साथ तैनात थे।
MP Board: 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा कार्यक्रम घोषित, देखे यहां
अफगानिस्तान समेत दुनियाभर के तमाम लोग यह देश छोड़कर जा रहे हैं। भारत द्वारा काबुल स्थित दूतावास से अपने राजदूत और कर्मचारियों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है। इसी बीच दूतावास में तैनात तीन खोजी कुत्तों को भी वापस भारत लाया गया है।इनका नाम माया, रोबी और बॉबी है।इनकी तस्वीरें भी जारी की गई हैं। जब भारतीय वायुसेना के विमान के द्वारा भारतीय दल काबुल से भारत पहुंचा तो उसी दल के साथ तीनों कुत्तों को भी भारत लाया गया। फिलहाल उन्हें आईटीबीपी के छावला कैंप में रखा गया है। कमांडो की टुकड़ी के साथ माया, रोबी और बॉबी गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना अड्डे पर उतरे। ये तीनों भारतीय दूतावास की सुरक्षा में तैनात थे और उन्होंने कई बार वहां पर सुरक्षा अधिकारियों की सहायता भी की थी।
बंदी को सुविधा देने दो प्रहरी मांग रहे थे रिश्वत, लोकायुक्त ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों ने कई बार काबुल में भारतीय दूतावास के पास विस्फोटक को सूंघकर पहचान की और दूतावास के भारतीय कर्मचारियों तथा अफगान कर्मचारियों की सहायता की है। इन तीनों कुत्तों को हरियाणा के पंचकुला में स्थित डॉग ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षित किया गया है। आईटीबीपी के अनुसार तीनों कुत्ते जब भारतीय जमीन पर पहुंचे तो काफी खुश नजर आ रहे थे। इन तीनो श्वानों में रोबी डॉग मैंलिनाइस ब्रीड का है और बॉबी एक डाबरमेन और माया लेब है।