ट्रैन हादसा : जयनगर एक्सप्रेस के डिब्बे हुए बेपटरी, राहत बचाव कार्य जारी

Amit Sengar
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र में नासिक के पास रविवार दोपहर 3 बजे ट्रेन के लोकमान्‍य त‍िलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस (LTT-Jaynagar Express) के 10 डिब्बे पटरी (train derailed) से उतर गए, आपको बता दें कि इस बात की जानकारी मध्य रेलवे की तरफ से ट्वीट कर दी गई है, बताया जा रहा है कि यह घटना नास‍िक रोड रेलवे स्‍टेशन से आगे लाहवित और देवलाली के पास की है। सूचना पर घटना स्‍थल के ल‍िए राहत और बचाव टीम रवाना हो गई है।

यह भी पढ़े…चावल खाकर भी घटा सकते हैं वजन, जानिए यहां कैसे ?


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”