Transfer 2023 : प्रशासनिक फेरबदल, फिर हुए अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

आदेश के तहत APO चल रहे आईपीएस करण शर्मा को एसपी सीआईडी सीबी पोस्टिंग दी गई है। आईपीएस सुधीर चौधरी को एसपी साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय राजस्थान भेजा गया है।

Rajasthan IPS Transfer 023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले राज्य में एक बार फिर अफसरों के तबादले किए गए है। देर रात राज्य में 3 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।

इन अफसरों के हुए तबादले

आदेश के तहत APO चल रहे आईपीएस करण शर्मा को एसपी सीआईडी सीबी पोस्टिंग दी गई है। आईपीएस सुधीर चौधरी को एसपी साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय राजस्थान भेजा गया है। इसके अलावा राजेश मीणा को एसपी सीआईडी सीबी की जिम्मेदारी दी गई है।खबर है कि कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस नीति का हवाला देते हुए 11 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने एक्शन लिया था जिसके बाद देर रात तबादले के आदेश जारी किए गए है।

अक्टूबर में भी बदले गए थे कई एसपी

इससे पहले कार्मिक विभाग की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविचल चतुर्वेदी को जल जीवन मिशन के निदेशक पद से अलवर के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पद पर तैनात किया गया था। इसके अलावा पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था। इसमें चूरू, हनुमानगढ़ और भिवाड़ी में नए एसपी को नियुक्त किया गया था। राज्यपाल के आदेश पर सयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की थी।

Transfer 2023 : प्रशासनिक फेरबदल, फिर हुए अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी, देखें लिस्ट

पुरुषों के लिए फायदेमंद हे ये सुपर फूड्स खाने से बड़ेगी ताकत ज्यादा मुली खाने से सेहत को होते है ये 7 नुकसान salaar : प्रभास का डेड्ली लुक, रॉकी भाई जैसा टशन बुद्धि से सफलता हासिल करेंगे मेष और मकर राशि के जातक