HPS/PPS Transfer 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की नायब सैनी सरकार ने पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 42 HPS ऑफिसर्स की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है, जिनमें 4 एसीपी की जिम्मेदारी को भी बदला गया है और तीन डीएसपी को एसीबी में शामिल किया गया है।इसके अलावा कई अफसरों को डीएसपी से एएसपी पोस्ट पर काम करने का मौका मिलेगा।वही उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को 7 पीपीएस अफसरों के तबादले किए है।
हरियाणा में HPS अफसरों के तबादले
- डीएसपी सतीश कुमार-ACP पानीपत
- डीएसपी अनिरुद्ध चौहान ACP झज्जर
- एसीपी वीरेंद्र सिंह ACP गुरुग्राम
- एसीपी हरिंद्र कुमार DSP हिसार
- डीएसपी रणधीर सिंह DSP कुरुक्षेत्र
- एसीपी ऋषिकांत ACP सोनीपत
- डीएसपी आशीष चौधरी DSP यमुनानगर
- डीएसपी विजय कुमार DSP अंबाला
- डीएसपी राजेंद्र कुमार DSP यमुनानगर
- डीएसपी विद्यानंद DSP रेवाड़ी
- डीएसपी राकेश कुमार DSP रोहतक
- डीएसपी रविंद्र कुमार DSP रेवाड़ी
- डीएसपी नरेंद्र कुमार ACP फरीदाबाद
- अमित कुमार (रोहतक)
- सुशील प्रकाश (कैथल)
- सुनील कुमार (हिसार)
- राजेश कुमार (नारनौल)
- महावीर सिंह (मधुबन)
- जय भगवान (भिवानी)
- बीरभान (कैथल)
- सुशील कुमार (करनाल) यह अधिकारी डीएसपी पद पर काम करेंगे।
यूपी में 7 पीपीएस के तबादले
- गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह को गोरखपुर ।
- डीजीपी मुख्यालय के चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद ।
- दरवेश कुमार को सिद्धार्थनगर से गोरखपुर ।
- गोरखपुर में तैनात नितिन तनेजा को वाराणसी कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) ।
- मुरादाबाद रेलवे में तैनात देवी दयाल को गोरखपुर में डिप्टी एसपी एलआईयू ।
- पीटीसी सीतापुर में तैनात अनिल कुमार वर्मा को रेलवे, मुरादाबाद।
- पीएसी, गोरखपुर में तैनात संजय सिंह को बस्ती भेजा गया है।