IRCTC News : आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए नए नए टूर प्लान करता है और उसे अनाउंस करता है, ये टूर ट्रेन और हवाई जहाज दोनों से होते हैं, देश के साथ साथ दुनिया की सैर कराने वाला IRCTC सुविधाजनक टूर बनाता है जो पर्यटकों के लिए इकोनोमिक भी होता है।
आईआरसीटीसी ने उत्तर पूर्व यानि North East के दो खूबसूरत राज्यों का एक शानदार टूर प्लान घोषित किया है, इस प्लान से मुंबई वालों को बहुत फायदा होने वाला है, यदि आप अभी तक नए साल में कहीं टूर पर नहीं गए हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
ये डेस्टिनेशन होंगे कवर
IRCTC ने असम और मेघालय (Assam and Meghalaya) के स्पेशल टूर अनाउंस किया है, इस टूर में शिलांग (Shillong), चेरापूंजी (Cherrapunji), मावलिननॉन्ग (Mawlynnong), काजीरंगा (Kaziranga) और गुवाहाटी (Guwahati) डेस्टिनेशन कवर होंगे।
मुंबई एयरपोर्ट से 18 जनवरी को उड़ेगा जहाज
पर्यटकों को मुंबई एयरपोर्ट से स्पेशल हवाई जहाज 18 जनवरी 2023 को लेकर उड़ान भरेगा, ये टूर 6 रात 7 दिन को होगा जिसका किराया 42,700/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है, यात्रियों के होटल में ठहरने की सुविधा भी इस किराये में शामिल है।
#IRCTC takes you to the land of Northeast India’s iconic destinations in #Assam & #Meghalaya. Book now on https://t.co/yeUmBOnKXY The package starts at ₹42700/- onwards pp* @AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #bharatparv23 #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 12, 2023