नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दक्षिण भारत (South India) घूमने का प्लान बनाने वालों की चिंता IRCTC ने की है। यदि आप लोग IRCTC के पिछले टूर में दक्षिण भारत की सैर नहीं कर पाए तो लोगों को चिंता करने की या मायूस होने की जरूरत नहीं है। IRCTC ने ऐसे ही लोगों के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) बनाया है।
IRCTC ने दक्षिण भारत की सैर कराने का एक और टूर पैकेज (IRCTC South India Tour) अनाउंस किया है। 9 अगस्त 2022 वाले ही टूर को रिपीट करते हुए IRCTC ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (IRCTC South India Tour by Bharat Gaurav Tourist Train) से 13 दिन और 12 रात का बनाया है जो 10 अक्टूबर 2022 को दिल्ली से शुरू होगा, इसका किराया 53,970/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ें – चाय से बढ़ाएं अपने चेहरे की खूबसूरती, बालों की चमक भी हो जाएगी दोगुनी
दक्षिण भारत के इस टूर प्लान (IRCTC new tour package) में IRCTC हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तंजावुर, महाबलीपुरम, कांचीपुरम और श्रीसैलम के प्रसिद्द और ऐतिहासिक स्थल दिखाएगी। इस टूर के लिए IRCTC ने बोर्डिंग और डे बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झाँसी, बीना, भोपाल, इटारसी और नागपुर रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध कराई है।
ये भी पढ़ें – Numerology : इस मूलांक के लोग होते हैं बहुत दिमागदार, जीत लेते है हर किसी का दिल
यदि आप भी दक्षिण भारत की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के इस टूर का फायदा उठाइये। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का सफर आपको आनंद देगा, आपको बस इतना करना है कि आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर विजिट करना है और डिटेल देखकर टिकट बुक करना है।