सियासी हलचल : कांग्रेस को लगने वाला है बड़ा झटका, 2 विधायक हो सकते है BJP में शामिल

पंचायत चुनाव

असम, डेस्क रिपोर्ट। नए साल (New Year) से पहले कांग्रेस (Congress) को फिर बड़ा झटका लगने वाला है। खबर है कि कांग्रेस के दो विधायक (Congress MLA) जल्द ही बीजेपी (BJP) में शामिल होने वाले है। दोनों विधायकों ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की है और पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है। विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

यह भी पढ़े… कांग्रेस की पूर्व विधायक का निधन, बीते दिनों बैठक के दौरान हो गई थी बेहोश

दरअसल, असम(Assam) बीजेपी के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास (Ranjeet Kumar Das) ने दावा किया कि 2 कांग्रेस विधायक अजंता नेओग (Ajanta Neog) और राजदीप गोआला (Rajdeep Goala) बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, इसके लिए उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की है और बीजेपी में सेवा करने की इच्छा जताई है। पार्टी कोर कमेटी से दोनों के लिए अनुमति ले ली है। 30 दिसंबर (30 December) से पहले वे पार्टी में शामिल हो सकते हैं।अगर ऐसा होता है तो फिर उपचुनाव (By-Election) की स्थिति बनेगी और कांग्रेस एक बार फिर कमजोर हो जाएगी।फिलहाल शाह देश के पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)