Aadhaar Card Alert: आधार कार्ड आम तौर की जीवनशैली का अहम हिस्सा बन चुका है। पहचान पत्र के रूप में इसका इस्तेमाल हर जगह किया जाता है। बैंक से लेकर सरकारी दफ्तरों के कार्य इसके बिना अधूरे माने जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर यूजर्स को फेक मैसेजेस आ रहे हैं। जिसके तहत उन्हें मास्क्ड आधार बनवाने की सलाह दी गई है। साथ ही इसे बनवाने का तरीका भी बताया गया है। जिसे लेकर UIDAI के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इन मैसेजों के खिलाफ सावधान किया गया है।
दरअसल, इन मैसेजों में कहा गया है कि किसी भी सरकार होटल, सिनेमा हाल और अन्य प्राइवेट इन्स्टीट्यूशन को आधार कार्ड लेने का अधिकार नहीं देता है। इसलिए ज़ीरॉक्स कॉपी के जगह Masked Aadhaar का इस्तेमाल करें। मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि, “केन्द्रीय सरकार ने आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी भी व्यक्ति या प्राइवेट संस्थान को ना देने की सलाह दी है। केवल UIDAI से लाइसेन्स प्राप्त किये गए संस्थानों को ही आधार की फोटोकॉपी लेने की अनुमति है।”
Masked Aadhaar में आधार कार्ड के 12 अंक नहीं दिखते हैं। केवल लास्ट के 4 अंक ही दिखते हैं। इस तरह के आधार कार्ड को आप यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। इन सभी बातों को यूआईडीएआई ने झूठ करार कर दिया है। यदि आपको भी ऐसे मैसेज मिलते हैं तो नज़रअंदाज़ करें। क्योंकि सरकार ने ऐसे कोई भी निर्देश नहीं दिए हैं।
Beware! Fake Message Alert! Please Ignore. pic.twitter.com/RNEyzebJ5R
— Aadhaar (@UIDAI) February 21, 2023