नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 01 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2022 – 23 का आम बजट (Union Budget 2022) पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के रूप में अपना चौथा बजट पेश करेंगी। आइये जानते हैं आम बजट से जुड़े इतिहास और कुछ अहम बातों के बारे में।
इनके नाम है सबसे लम्बा बजट भाषण का रिकॉर्ड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार 01 फरवरी को संसद में 11 बजे आम बजट पेश करेंगी। आपको बता दें कि अब तक तक का सबसे लम्बा बजट भाषण देने रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण के नाम ही है। उन्होंने 2020 – 21 का बजट पेश करते हुए 2 घाटे 42 मिनट का बजट भाषण दिया था। ऐसा कर निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2019 में अपने ही बजट भाषण २ घंटे 17 मिनट का रिकॉर्ड तोड़ा था।
ये भी पढ़ें – इधर दुल्हन करती रही इंतजार, उधर सरकारी इंजीनियर दूल्हा किसी और के साथ फरार
162 साल पुराना है बजट का इतिहास
आजादी के पहले 18 अप्रैल 1860 को भारत का बजट पेश किया गया था। इसे ईस्ट इण्डिया कम्पनी के स्कॉटिश अर्थशास्त्री और नेता जेम्स विल्सन ने पेश किया था। ये बजट ब्रिटिश क्वीन के सामने रखा गया था।
आजाद भारत का बजट इस दिन किया गया था पेश
भारत को आजादी मिलने के बाद 26 नवंबर 1947 को भारत का पहला बजट पेश किया गया था। इसे तत्कालीन वित्त मंत्री आरके षण्मुखम शेट्टी ने पेश किया था।
ये भी पढ़ें – MP Transfer : IFS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी, यहाँ देखें लिस्ट
सबसे छोटा बजट भाषण
सबसे लम्बा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड जहाँ निर्मला सीतारमण के नाम है वहीं सबसे छोटा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड 1977 में तत्कालीन वित्त मंत्री हीरूभाई मूलजीभाई पटेल के नाम है। उन्होंने केवल 800 शब्दों वाला बजट भाषण दिया था।
बजट भाषण में सबसे ज्यादा शब्द
वित्त मंत्री मनमोहन सिंह के 1991 में दिए बजट भाषण में 18,650 शब्द थे जबकि वित्त मंत्री अरुण जेटली के 2018 के बजट भाषण में 18,604 शब्द थे।
ये भी पढ़ें – MP Transfer : परिवहन विभाग में थोकबंद तबादले, यहाँ देखें लिस्ट
इनके नाम सबसे ज्यादा बजट भाषण का रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम हैं उन्होंने 1962 से 1969 के बीच वित्त मंत्री रहते हुए कुल 10 बार बजट पेश किया। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 9 बार, पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और यशवंत सिन्हा ने 8 बार और पूर्व वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने 6 बार बजट पेश किया है।