पुरी, डेस्क रिपोर्ट। ओडिशा (Odisha) के बीजेपी विधायक मोहन चरण माझी (BJP MLA Mohan Charan Majhi) की कार पर बम फेंकने का मामला सामने आया है। यहां रविवार को क्योंझर जिले में अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी विधायक की कार पर बम फेंक दिए, गनिमत रही कि वे बाल बाल बच गए। घटना की खबर लगते ही जिले में हड़कंप मच गया।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। ये बम किसने फेंक और किसके कहने और क्यों फेंक इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 2 महिनों का DA जल्द, जानें कितनी बढ़कर आएगी सैलरी
दरअसल, घटना रविवार देर शाम क्योंझर जिले के क्योंझर कस्बा थानांतर्गत मंडुआ इलाके की है।देर शाम जब बीजेपी विधायक श्रमिक संघ की बैठक में भाग लेकर घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने कार पर बम फेंक दिए और भाग निकलें।हालांकि विधायक के गार्डों ने उसका पीछा किया लेकिन वे दूर निकल गए।गनिमत रही कि कार क्षतिग्रस्त हुई लेकिन विधायक और सभी अधिकारी सुरक्षित है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर चर्चाओं में बीजेपी विधायक का यह ट्वीट
इसके बाद बीजेपी विधायक ने थाने जाकर एफआईआर (FIR) करवाई और बताया कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके वाहन पर दो देसी बम फेंके।विधायक माझी का आरोप है कि सत्ताधारी बीजू जनता दल (BJD) के स्थानीय नेताओं ने हमले की योजना बनाई थीष मैं बैठक में भाग लेकर घर लौट रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मेरी कार के आगे आए और मेरे वाहन पर दो बम फेंके। हो सकता है कि 20 साल के मेरे करियर में कुछ राजनीतिक शत्रु बने हों, लेकिन मेरी निजी जिंदगी में कोई दुश्मन नहीं हैं।