नई दिल्ली डेस्क रिपोर्ट। देश के सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव ( up election) को लेकर चुनाव आयोग बेहद सख्त है। चुनाव आयोग ( Election Commission) ने अब उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर किए जा रहे एग्जिट पोलों पर नकेल कसी है।यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने 10 फरवरी की शाम सात बजे से सात मार्च को शाम साढ़े छह बजे के बीच चुनाव के एग्जिट पोल ना दिखाए जाने की बात कही है।
यहां भी देखें- MP News: लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, 5 की वेतन वृद्धि रोकी, अधिकारियों को मिले निर्देश
प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के जरिए चुनाव के सम्भावित परिणामों के प्रसारण पर चुनाव आयोग ने सख्ती से रोक लगाते हुए कहा है कि इन तिथियोंं के बीच किसी भी प्रकार के एग्जिजिट पोल का प्रसारण ना कियाा जाए।
यहां भी देखें- MP News : दो दिन बाद नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ, पढ़ें पूरी खबर
चुनाव आयोग इस आज्ञा का उल्लंघन करने वाले लोगों को दो साल तक की सजा या जुर्माना अथवा दोनों ही देने के बात भी कही है। चुनाव आयोग ने अपने इस निर्देश में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या कोई अन्य माध्यम यदि इस तिथियों के दौरान एग्जिट पोल का प्रसारण करता है तो वह सजा के लिए तैयार रहें।
यहां भी देखें- MP News : समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए बदला तरीका, किसानों के लिए जानना जरूरी, 5 फरवरी से शुरू होगी प्रक्रिया
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के क्रम में विधान सभा चुनाव के अन्तर्गत प्रदेश में 10 फरवरी (गुरुवार) को शाम सात बजे से सात (सोमवार) को शाम साढ़े छह बजे तक मीडिया या अन्य किसी माध्यम से एग्जिट पोल के प्रसारण पर रोक लगाई जाएगी। ऐसा पाया गया तो सख्त दंड का प्रावधान है।