Transfer 2022: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

Pooja Khodani
Published on -
IPS TRANSFER

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है।अब यूपी में करीब 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसके तहत मुरादाबाद के एसएसपी और बाराबंकी,कौशाम्बी,गाजीपुर,उन्नाव के एसपी बदले गए हैं। इनमें छह जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।।यूपी सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के तहत पांच जिलों में नए एसपी की तैनाती की गई है।

Teacher Recruitment: 16000 पदों पर निकली है भर्ती, 16 नवंबर से पहलें करें Apply, जानें आयु-पात्रता और सैलरी

इसमें बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वत्स को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी का नया एसपी नियुक्त किया गया है। तबादलों में मुरादाबाद, गाजीपुर और उन्नाव के पुलिस कप्तानों को हटाया गया है। सिद्धार्थ शंकर मीणा को पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है। वहीं, ओमवीर सिंह को गाजीपुर के एसपी पद पर तैनात किया किया गया है।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों-पेंशनरों फिर मिलेंगे 2 गिफ्ट! DA में 4% वृद्धि संभव, 3 किस्तों में एरियर का भुगतान, सैलरी में आएगा उछाल

हेमराज मीना एसएसपी मुरादाबाद बनाए गए हैं। बृजेश कुमार को एसपी कौशाम्बी बनाया गया है। हेमंत कुटियाल को एसपी वेटिंग रखते हुए डीजीपी मुख्यालय से टैग किया गया है। बोत्रे रोहन प्रमोद भी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखे गए हैं। वहीं, निखिल पाठक को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, बृजेश सिंह को एसपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।

ips transfer


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News