लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है।अब यूपी में करीब 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसके तहत मुरादाबाद के एसएसपी और बाराबंकी,कौशाम्बी,गाजीपुर,उन्नाव के एसपी बदले गए हैं। इनमें छह जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।।यूपी सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के तहत पांच जिलों में नए एसपी की तैनाती की गई है।
इसमें बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वत्स को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी का नया एसपी नियुक्त किया गया है। तबादलों में मुरादाबाद, गाजीपुर और उन्नाव के पुलिस कप्तानों को हटाया गया है। सिद्धार्थ शंकर मीणा को पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है। वहीं, ओमवीर सिंह को गाजीपुर के एसपी पद पर तैनात किया किया गया है।
हेमराज मीना एसएसपी मुरादाबाद बनाए गए हैं। बृजेश कुमार को एसपी कौशाम्बी बनाया गया है। हेमंत कुटियाल को एसपी वेटिंग रखते हुए डीजीपी मुख्यालय से टैग किया गया है। बोत्रे रोहन प्रमोद भी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखे गए हैं। वहीं, निखिल पाठक को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, बृजेश सिंह को एसपी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।