UP Weather Alert Today: उत्तर प्रदेश में मानसून के फिर एक्टिव होने से पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने वाला है। आज 12 अगस्त को पश्चिमी,उत्तरी इलाकों और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश के साथ बिजली गिरने चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- यूपी मौसम विभाग ने सोमवार को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
- कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर , गाजीपुर, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
- 13 अगस्त को कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कानपुर, इटावा, औरैया आसपास के क्षेत्रों में भारी बरसात हो सकती है।
17 अगस्त तक बारिश का दौर
यूपी मौसम विभाग की मानें तो अगस्त महीने में मॉनसून के दोबारा एक्टिव होने से 12, 13, और 14 अगस्त को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल और अवध समेत तराई के हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। 14, 15,16 और 17 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मेघगर्जन, वज्रपात और गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं।इन चार दिनों में पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है।