UP Weather : 35 जिलों में आंधी, भारी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी, हो चुकी 22 लोगों की मौत

Atul Saxena
Updated on -

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में बारिश (UP Weather) का कहर जारी है, राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जलभराव के हालात है। बिजली पानी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। उधर बारिश ने मौतों का आंकड़ा बढ़ा दिया है , अब तक 22 लोगों की बारिश के दौरान हुए विभिन हादसों में मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में मानसून (up monsoon) रिकॉर्ड तोड़ रहा है, इस बार की बारिश ने सितम्बर में हुई पिछले 35 साल की बारिश के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। राजधानी लखनऊ में पिछले 15 घंटों में 160.3 mm बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि इससे पहले 14 सितम्बर 1987 को 153.8 mm बारिश रिकॉर्ड की गई थी।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....