UP Weather Update, IMD UP Weather : उत्तर भारत में भारी बारिश का कहर जारी है। अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। वहीं कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।24 घंटे में 40 जनपद सहित उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, और पीलीभीत सहित आसपास के इलाके में अति तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया।
प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश
मौसम के अलर्ट के साथ ही प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, फर्रुखाबाद कन्नौज 12 बाकी और अयोध्या सहित कासगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उसमें अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके सहित सिद्धार्थनगर और गोंडा शामिल हैं।
कई क्षेत्रों में आंधी के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी
15 जुलाई तक कई क्षेत्रों में आंधी के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ, कानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गोरखपुर, सीतापुर, उन्नाव और आसपास के अधिक शहरों में तापमान में गिरावट के साथ ही पूरे राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में स्पष्ट किया है कि शामली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा सहित फिरोजाबाद और इटावा आदि जिलों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही बिजनौर और मुरादाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में अति तेज बारिश की चेतावनी दे दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। शामली के 5 गांव जलमग्न हो गए हैं। वही सहारनपुर में पहले से ही बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है। 2000 लोगों को बाढ़ राहत शिविरों में रखा गया है। बताया जा रहा है कि हथिनी कुंड बैराज से लगभग 1.90 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
इन क्षेत्रों में जमकर हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में बीते 5 दिनों से भारी बारिश की गतिविधि देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 12 में सबसे अधिक 37 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा बहराइच बाराबंकी में 21 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं हैदरगंज 12 बाकी फतेहपुर तहसील, करनैलगंज गोंडा, कन्नौज, सोनभद्र , बिजनौर सहित बाकी मुरादाबाद और अमरोहा में भी भारी बारिश देखने को मिली है।
मौसम प्रणाली
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून की सक्रियता उत्तर प्रदेश में बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ इस वक्त जम्मू के ऊपर से गुजर रहा है। इसके आगे बढ़ने के साथ ही उत्तर भारत के इलाकों में बारिश का असर एक बार फिर से देखने को मिलेगा। वही उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
इसके अलावा एक अन्य मौसम प्रणाली में उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है। जिसकी वजह से कहीं भारी और कहीं अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज और कुशीनगर में बारिश और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं गुरुवार को आद्रता का प्रतिशत 90% रिकॉर्ड किया जा सकता है। गुरुवार को कुछ इलाके में कम बारिश के बाद उमस भरी गर्मी का अनुभव किया जा सकता है।
गुरुवार की सुबह तेज लखनऊ में बारिश के साथ ही तापमान गिरा
राजधानी लखनऊ में गुरुवार की सुबह तेज बारिश के साथ ही तापमान गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। हालांकि दिन में तापमान के बढ़ने का पूर्वानुमान जताया गया है। गुरुवार की सुबह लखनऊ, मलिहाबाद, बाकी, मोहनलालगंज और इटौंजा में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं दूसरे जिले में भी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए जारी किया गया है। वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। तापमान में एक से दो फीसद का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर ,बलिया , बहराइच, प्रयागराज, बांदा सहित अयोध्या, फुरसतगंज, गोरखपुर, झांसी और हमीरपुर में तापमान 35 से 36 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है।