लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बारिश का दौर थम गया है और कोहरे के साथ ठंड का अहसास होने लगा है। यूपी मौसम विभाग (UP Meteorological Department) ने आज 14 अक्टूबर को मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है, हालांकि कहीं कहीं हल्की बारिश और बादल छाने के आसार है। 20 अक्टूबर के बाद फिर मौसम बदलेगा और आखरी सप्ताह में ठंड की दस्तक होगी। मानसून भी पूरी तरह से विदा हो जाएगा।
CG Weather: शनिवार से फिर बदलेगा मौसम, आज कई जिलों में बारिश के आसार, मानसून की विदाई जल्द, जानें विभाग का पूर्वानुमान
यूपी मौसम विभाग के अनुसार, 19 अक्टूबर तक मौसम साफ ही रहेगा और कहीं भी बारिश की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम-न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की अनुमान है।स्काईमेट वेदर के अनुसार यूपी में 26 अक्टूबर तक मौसम ठंडा बना रहेगा।25 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान 19 डिग्री पहुंचने का अनुमान है।अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के संकेत है।
आईएमडी ने 14 से 20 अक्टूबर के बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बनने का संकेत दिया है वर्तमान में उत्तर-पश्चिमी हवा चलने के कारण उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र उत्तरी अंडमान सागर व आसपास के इलाकों पर है और हिमालय के ऊपरी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहे हैं, जिनके प्रभाव से उत्तर पश्चिम से सर्द हवा का गंगा के मैदानी क्षेत्र में असर दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़े…कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना पर ताजा अपडेट, महासंघ का बड़ा फैसला, सरकार को दी ये चेतावनी
20 अक्टूबर के बाद बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र फिर से बनने की संभावना है, जिसके बाद बादलों की आवाजाही बढ़ेगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में और भी कमी दर्ज की जाएगी। अब मौसम साफ ही रहेगा। आगामी दिनाें में वर्षा के आसार नहीं हैं। वही सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 15 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, इसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों-प्रशासन को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने और नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे देने के निर्देश दिए है।