Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज शनिवार को 6ठें चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली। वहीं, इस बैठक में मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने गोड्डा जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन के टिप्स दिए।
वीडी शर्मा ने दिए बूथ प्रबंधन के टिप्स
- वीडी शर्मा ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को एक कार्यकर्ता एक घर का फॉर्मूला दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता सुबह उठकर अपने घर, परिवार के वोट के अलावा आसपास के चार परिवारों के वोट डलवाएगा।
- उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के कोर कमेटी का सदस्य सुबह 6 बजे प्रमुख कार्यकर्ताओं को फोन करके सक्रिय करेगा। इसके अलावा कोर कमेटी का सदस्य 6 लोगों को फोन करेगा।
- वहीं, चुनाव के दिन बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बीएलए अपने इलाके में लगातार मतदाताओं से संपर्क बनाए रहेंगे।
- वीडी शर्मा ने प्रमुख कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस तरह से विपक्षी पार्टियों ने भ्रम फैला रखा है, उसका जवाब बूथ पर देना है। मोदी सरकार की योजनाओं और विकास की जानकारी सोशल मीडिया की टीम क्षेत्र में लगातार शेयर करती रहे।
सातवें चरण में गोड्डा सीट पर होगा चुनाव
गौरतबल है कि मध्य प्रदेश बूथ मैनेजमेंट की चर्चा पूरे देश भर में है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के ऐतिहासिक जीत के पीछे वीडी शर्मा के मैनेजमेंट का फॉर्मूला माना जाता है। आपको बता दें लोकसभा चुनाव के आखिरी यानी सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है, जिसमें झारखंड की गोड्डा लोकसभा समेत 4 सीटों पर शामिल हैं।