अब विनय कुमार सक्सेना बने दिल्ली के नए उप-राज्यपाल, दिल्ली सीएम ने ट्वीट करके दी बधाई

Amit Sengar
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Delhi New LG : विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का उपराज्यपाल (LG) नियुक्त किया गया है। अनिल बैजल का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है राष्ट्रपति भवन की तरफ से कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति को विनय कुमार सक्सेना को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है।

यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश में खिलौना राजनीति- सीएम शिवराज से पहले ही पीसी शर्मा ने बाँटे बच्चों को खिलौने

सक्सेना फिलहाल खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष हैं। वे अनिल बैजल की जगह लेंगे। बैजल ने पांच दिन पहले ही राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेज दिया था। बैजल के मार्च 2022 से ही हटने की अटकलें लगाई जा रही थीं। वे दिसंबर 2016 में उपराज्यपाल बनाए गए थे। वे इस पद पर 5 साल से ज्यादा समय तक रहे।

दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल महोदय श्री विनय कुमार सक्सेना जी का दिल्ली की जनता की तरफ़ से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं। दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की तरफ़ से पूर्ण सहयोग मिलेगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News