दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आख़िरकार भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी 20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर ही दी। पिछले कई दिनों से कयास लगाया जा रहा था, भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फार्मेट के कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है। कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि वह टी20 विश्व कप खत्म होने के बाद इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। गुरुवार 16 सितंबर को शाम उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीटर के जरिए इस बात को साफ कर दिया कि, वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ठीक बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद वो भारतीय वनडे व टेस्ट टीम की कप्तानी करते रहेंगे।
इंदौर के रसोमा चौराहे पर अब युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल, फिर उठे सवाल
विराट कोहली के इस कदम के बाद अब पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम की को कप्तानी सौंपी जाएगी। रोहित शर्मा आइपीएल में सबसे सफल कप्तान हैं और उनका रिकार्ड शानदार है। विराट कोहली ने अपने ऊपर लगातार बढ़ते दवाब की वजह से ये कदम उठाया है।