नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ज्योतिर्लिंग के दर्शन सनातन धर्म को मानने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत पुण्य का काम माना जाता है। भगवान भोलेनाथ में आस्था रखने वाले भक्त हमेशा ज्योतिर्लिंग रूप के दर्शन करना चाहते हैं, ऐसे ही भक्तों के लिए IRCTC एक बहुत स्पेशल टूर प्लान (IRCTC Special Tour Package, ) लेकर आया है।
IRCTC इस बार एक साथ चार ज्योतिर्लिंग की यात्रा (IRCTC Jyotirlinga Darshan Yatra Tour) पर लेकर जाने वाला है। आईआरसीटीसी ने इसके शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस टूर के लिए स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन यात्रियों को लेकर 15 अक्टूबर को गोरखपुर से निकलेगी। पूरा टूर 8 दिन और 7 रातों का है। इसका किराया मात्र 15,150/- रुपये प्रति व्यक्ति है।
ये भी पढ़ें – IMD Alert : चक्रवाती तूफान सहित 5 सिस्टम सक्रिय, 15 अक्टूबर तक 20 से अधिक राज्यों में भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट, जानें यूपी-बिहार दिल्ली पर पूर्वानुमान
आईआरसीटीसी ज्योतिर्लिंगदर्शन यात्रा टूर (IRCTC Jyotirlinga Darshan Yatra Tour) में यात्री ओंकारेश्वर (Omkareshwar Jyotirlinga) , महाकालेश्वर (Mahakaleshwar Jyotirlinga) , सोमनाथ (Somnath Jyotirlinga) और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (Nageshwar Jyotirlinga) के दर्शन करेंगे इसके अलावा द्वारिकाधीश मंदिर एवं द्वारिका स्थित शिवराजपुर बीच की यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा का हिस्सा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन (झाँसी) से बना जा सकता है। यानि टूर के लिए इन स्टेशनों पर बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा रहेगी।
ये भी पढ़ें – विदेशी फूलों से महकेगा बाबा महाकाल का आंगन, मंदिर में की जा रही है आकर्षक विद्युत सज्जा
IRCTC की स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन (IRCTC Swadesh Darshan Tourist Train) सबसे पहले महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग लेकर जाएगी उसके बाद ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे। इसके बाद सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन भक्तों को होंगे, फिर यात्रा द्वारका पहुंचेंगी जहाँ द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद और शिवराजपुर बीच की सैर कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चांदी लुढ़की, सोना आज भी पुरानी कीमत पर, देखें सराफा बाजार का हाल
IRCTC ने इस टूर की बुकिंग शुरू कर दी है और विशेष बात ये हैं कि इस टूर के लिए EMI की भी सुविधा भी दी गई है। यदि आप इस टूर का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो मात्र 536 रुपये महीने की ईएमआई देकर बन सकते हैं। इस टूर में यात्रियों से रहने, घूमने, नाश्ता, दोपहर और रात के खाने का अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
https://t.co/DX6s6SQpSe #IRCTC 04 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन का दिनांक 15.10.2022 से 22.10.2022 से शुभारंभ. 07 रात्रि एवं 08 दिन का पैकेज मूल्य मा़त्र 15,150/- रूपये है।
यात्री सुविधा हेतु बैंक द्वारा ई.एम. आई. सुविधा मात्र रू 536/- प्रति माह में उपलब्ध I
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 7, 2022