नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। IRCTC ने इस बार दक्षिण भारत की सैर कराने के लिए Golden Chariot ट्रेन का टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) बनाया है। इस ट्रेन के जरिये आप दक्षिण भारत की ना सिर्फ सैर कर सकेंगे बल्कि आपको बुकिंग पर भारी डिस्काउंट भी मिलेगा।
IRCTC, Golden Chariot Train के साथ दक्षिण भारत घूमने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन प्लान लेकर आया है। इस टूर में आप दक्षिण भारत के खूबसूरत और ऐतिहासिक शहरों की सैर कर पाएंगे। IRCTC Golden Chariot ट्रेन के जरिये इस टूर के लिए आप अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक की प्लानिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – फैशन क्वीन है मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, आप भी लें इनके लुक्स से इंस्पिरेशन
इस टूर प्लान में IRCTC Golden Chariot ट्रेन बेंगलुरु से शुरू होगी फिर मैसूर, हम्पी, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टिनाड, कोचीन, कुमरकोन तक जाएगी और वापस बेंगलुरु आएगी। IRCTC ने Golden Chariot ट्रेन के Jewels Of South टूर की तारीखों की भी घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ें – NIRF Ranking 2022 : टॉप विश्वविद्यालय-कॉलेजों की लिस्ट जारी, JNU-जामिया शीर्ष 3 में शामिल, टॉप 5 से बाहर हुआ BHU
IRCTC Golden Chariot ट्रेन 9 अक्टूबर 2022 , 30 अक्टूबर 2022, 20 नवम्बर 2022, 11 दिसंबर 2022, 01 जनवरी 2023, 22 जनवरी 2023, 12 फरवरी 2023 और 05 मार्च 2023 को जाएगी। Jewels Of South टूर 7 दिन और 6 रात का रहेगा।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : चांदी में बड़ी गिरावट, सोना भी कमजोर हुआ, देखें ताजा भाव
IRCTC (IRCTC News) ने Golden Chariot ट्रेन के Jewels Of South टूर की बुकिंग पर डिस्काउंट की भी घोषणा की है। जो टेरिफ घोषित किया गया है उस पर 35 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यदि आप इस टूर का हिस्सा बनना चाहते हैं तो IRCTC (IRCTC Samachar) अथवा Golden Chariot की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टूर की डिटेल पता कर सकते हैं।
Experience an extravagant, elegant, and lavish South Indian train journey with the #GoldenChariot #train. #Book your tickets & avail the offers only on https://t.co/vy5a5ySeOw@AmritMahotsav #AzadiKiRail #GoldenChariot #GoldenChariotTrain #LuxuryTrain
— Golden Chariot (@GoldenChariotIR) July 14, 2022
Explore the gems of south in the luxury tourist train by IRCTC, The Golden Chariot. Unravel the remarkable destinations and enjoy the flavorful cuisine as you travel in glamour & experience the South Indian royalty. For bookings & details : https://t.co/vy5a5yA5Ao@AmritMahotsav
— Golden Chariot (@GoldenChariotIR) May 23, 2022