नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। IRCTC ने गर्मियों को देखते हुए एक शानदार टूर बनाया है। ये टूर आपको नेपाल की सैर कराएगा और हिमालय को नजदीक से देखने का मौका भी देगा। IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) इस टूर पर जाने वाले पर्यटकों को चार्टर्ड AC कोच की सुविधा देगा।
IRCTC ने Nepal Nirvana के नाम से एक स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Nepal Nirvana Tour Packages) बनाया है जो 8 दिन और 7 रात का है। इसका किराया 26,933/- रुपये प्रति व्यक्ति है, किराये के कई स्लैब हैं जो आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। IRCTC इस टूर (IRCTC new tour package) को हावड़ा से मिथिला एक्सप्रेस से 22 मई को शुरू करेगा।
ये भी पढ़ें – भारत में Sony ने लॉन्च किया नया स्मार्ट टीवी Bravia X75K 4K, जाने टीवी के फीचर्स और कीमत
IRCTC (IRCTC Tour Packages) के मुताबिक नेपाल निर्वाणा टूर में काठमांडू, पोखरा, चितवन आदि की सैर कराई जाएगी। बोर्डिंग/डे बोर्डिंग की सुविधा हावड़ा, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल आदि स्टेशनों पर मिलेगी। ये टूर इसी महीने के अंत में जायेगा इसलिए यदि आप नेपाल घूमने के प्लान बना रहे हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक ट्विटर एकाउंट को ओपन कीजिये और डिटेल लेकर जल्दी से अपनी सीट बुक करवा लीजिये।