नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूपी (UP) लोकसभा में दो सीटों आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा, जो कि सपा का गढ़ रही हैं, वहां पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने सेंधमारी कर जीत हासिल कर ली है। इसी दौरान आजमगढ़ लोकसभा सीट के सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – ताजमहल के पास गंदगी को लेकर प्रदर्शन कर रही लड़की को विदेशी बताने पर ट्रोल हुए सपा नेता
बताया जा रहा है, कि जब वोटिंग की गणना शुरू हुई तब सपा प्रत्याशी धर्मेद्र यादव वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से झगड़ पड़े। मामला यह था कि धर्मेद्र यादव स्ट्रांग रूम में जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकते हुए कहा कि दरवाजा केवल कर्मचारियों के लिए है। कोई और यहाँ से अन्दर नहीं जा सकता। इस बात पर धर्मेन्द्र यादव भड़क गये। भड़के हुए सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने पुलिस से कहा, कि “How U can रोक? आप लोग हमें अंदर क्यों नहीं जाने दे रहे हो? आप मशीनें बदलना चाहते हो।” इसके बाद बहुत देर तक धर्मेन्द्र यादव पुलिसकर्मियों से बहस भी करते रहे। वहीं पुलिसकर्मी यह भी उन्हें रोकते हुए कहते रहे कि ‘आप ऐसे बात नहीं कर सकते’।
यह भी पढ़ें – VIDEO VIRAL : कांग्रेस विधायक पर भड़की जनता, जमकर सुनाई खरी खोटी, दी ये चेतावनी
इसके बाद भी धर्मेन्द्र यादव का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह पुलिसकर्मियों से झगड़ते रहे, इसी घटना का एक वीडियो इस समय बहुत वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए यतेन्द्र शर्मा ने कमेंट किया, कि “दरोगा जी द्वारा रोकने पर सपा नेता धर्मेन्द्र यादव उलझ गये। बोल रहे हैं – How can u “रोक”। अनिल चौधरी नाम के यूजर ने कमेंट किया, कि ‘काफी पढ़े लिखे लगते हैं। यह ब्रिटेन और भारत को एक कर रहे हैं।’ रेखा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘पुलिसवाला भी बड़ी मुश्किल से अपनी हंसी रोक रहा है।’