MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

जब बीच सड़क पर लड़की देने लगी मां-बहन की गालियां, सच्चाई देखती ही बोली-जान मेरी बात तो सुन, Video Viral

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
जब बीच सड़क पर लड़की देने लगी मां-बहन की गालियां, सच्चाई देखती ही बोली-जान मेरी बात तो सुन, Video Viral

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो (DU Metro) में उस वक्त स्थिति थोड़ी गंभीर हो गई। जब मंगलवार देर रात भी सड़क पर एक लड़की ने अचानक से एक लड़के पर इल्जाम लगाते हुए से गंदी गंदी गालियां (Abuses) देनी शुरू कर दी। हालांकि बाद में लड़की के सुई बदल गए और उसने कुछ ऐसा कर दिया। जिससे वहां खड़े सभी लोग अवाक रह गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video Viral)  हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक वीडियो में जो लड़की जो खुद को किसी चैनल का रिपोर्टर बता रही है। DU मेट्रो के पास खड़ी थी। जब दिल्ली पुलिस के जवानों द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उस लड़की ने Woman Card खेलना शुरू कर दिया उस लड़की ने वहां खड़े एक लड़के पर एक्सीडेंट का इल्जाम लगाते हुए उसे भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trolls Officials (@trolls_official)

Read More : मासूम बच्चों को अपनी गोद में लेकर महिला ने खुद को लगाई आग, माँ बेटी की मौत, बेटा गंभीर

हालांकि मामला गंभीर गंभीर होने पर वह कैमरे से खुद का चेहरा छुपाने लगी। वहीं वह लड़के से उसके कार्ड की मांग करने लगे। जबकि पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रही। लड़के ने जैसे ही अपने Media का कार्ड दिखाया, लड़की के सुर ही बदल गए। लड़की उसे जान कहकर बुलाने लगी।

करीबन आधे घंटे तक चला यह मामला तब जाकर शांत हुआ। हालांकि मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही जिस किसी ने भी यह वीडियो देखा, उन्होंने लड़की पर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि विमेन कार्ड खेलते हुए ऐसी महिलाएं, किसी भी पुरुष पर इल्जाम लगा देती हैं और उन्हें गालियां देकर उनके मान मर्यादा को तार तार करने का काम शुरू कर देती है। इसलिए ऐसी लड़कियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।